प्रेरणास्रोत
यह वेबसाइट स्वर्गीय श्री नेहपाल सिंह तँवर द्वारा लिखित पुस्तक ‘लर्न इंगलिश’ पर आधारित है। सभी विडियो पाठ, अभ्यास और शब्दावली पूर्णत: ‘लर्न इंगलिश’ पुस्तक पर ही आधारित है।
स्वर्गीय श्री नेहपाल सिंह तँवर एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद थे। ‘लर्न इंगलिश’ स्वर्गीय श्री तँवर के लगभग 35 वर्ष के अंग्रेजी अध्यापन के परिपक्व अनुभव पर आधारित मौलिक एवं निराला लेखन हे। श्री तँवर को हिंदी माध्यम में पढ़ने वाले विद्यार्थियों द्वारा सामना की जाने वाली चुनौतियों व समस्याओं के बारे में गहरी समझ थी, इसीलिए उन्होंने अपनी शैली व शिक्षण को सरल, सरस बनाया।
‘लर्न इंगलिश’ का प्रथम संस्करण सन् 1964 में प्रकाशित हुआ था। उसके बाद आज तक कुल पैंतीस संस्करण प्रकाशित हो चुके हैं। हिंदी भाषी राज्यों के लाखों छात्र इस पुस्तक से लाभ उठा चुके हैं। यह पुस्तक विशेषत: प्रतियोगिता परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए वरदान सिद्ध हुर्इ है।
हमारे संस्थापक से मिलिए - अधिप तँवर
इस वेबसाइट की परिकल्पना अधिप तँवर ने की है। अधिप ‘लर्न इंगलिश’ पुस्तक के लेखक स्वर्गीय श्री नेहपाल सिंह तँवर के परपौत्र हैं। अधिप का जन्म अपने परदादा के दुखद निधन के पश्चात हुआ, अत: उनसे व्यक्तिगत रूप से बात-चीत का मौका नहीं मिला परंतु वह पुस्तक के अंदाज़, अंत:वस्तु और सफलता से अत्यधिक प्रेरित हुआ। वह खुद बचपन के दिनों में ‘लर्न इंगलिश’ पुस्तक से व्यापक व भावनात्मक रूप से जुड़ा। अधिप को पूर्ण विश्वास है कि इस पुस्तक की प्रासंगिकता वर्तमान में भी उतनी ही महत्त्वपूर्ण है क्योंकि आज भी हिंदी भाषी क्षेत्र के बहुतायत जनसंख्या को अंग्रेज़ी भाषा की कोर्इ विशेष समझ नहीं है।